Friday, February 26, 2010

आइये सफल ब्लागर बनने के कुछ गुर आपको भी सिखाएं !

  • सबसे पहले अपना मूल्य समझो और मान लो कि तुम सबसे अच्छे ब्लागर हो , इसके बाद एक लिख्खाड को  छांट लो  जो तुम्हारे ब्लाग पर कोई कमेंट्स न देता हो !
  • इस लिक्खाड़ की नवीनतम पोस्ट पर जो कुछ भी लिखा हो उसके विरोध में  एक लम्बी टिप्पणी लिख डालो , ध्यान रहे इस टिप्पणी में  बेहद घटिया और अपमानजनक भाषा का ही उपयोग किया जाये  और जिससे ऐसा लगे कि यह ब्लागर दुनिया का सबसे निकृष्टतम व्यक्ति है और अगर इसे न रोका गया तो देश से ब्लागिंग का नाम ही मिट जायेगा ! इससे बड़े से बड़ा ब्लागर भी तुरंत अपनी बचाव मुद्रा में आ जायेगा !
  • जब वह ब्लागर आपके  लिए अपना स्पष्टीकरण देने लगे  किसी भी कीमत में आप उसे मत स्वीकारें , बल्कि अपनी भाषा देश और समाजरक्षक  की बना लें , आप देखेगे  तब तक आपकी टिप्पणी संख्या २०-३० को तुरंत क्रास कर जाएगी ! और जो कभी पहले आपके ब्लाग पर नहीं आये थे वे भी आपको समर्थन करते पाए जायेंगे ! 
  • जो आपका समर्थन कर रहे हैं , वे उसी दिन से आपके भक्त ब्लागर बन जायेंगे  और यह उम्मीद करेंगे कि आपका वरदहस्त उन्हें भविष्य में मिलता रहे ! 
  • शेष अगले अंक में .....

37 comments:

  1. हा हा

    अगला गुर बताएं गुरू

    ReplyDelete
  2. "काश आप पहले मिल जाते, खैर जब आँख खुले तब सवेरा...."
    प्रणव सक्सैना amitraghat.blogspot.com

    ReplyDelete
  3. हा हा हा हा हा हा हा हा हाहा हा ................ बहुत सही....

    ReplyDelete
  4. बिना मिसाल के
    बेमिसाल पोस्‍ट
    एक मिसाइल
    दाग दीजिए।

    ReplyDelete
  5. आजकल हर गुर के साथ नमूना मांगा जाता है! आप एक सफ़ल ब्लॉगर हैं। जो गुर बताये उस तरह आपने यदि कोई पोस्ट लिखी हो तो उसका लिंक बतायें! कौन से ब्लॉगर आपके भक्त बने उनका भी अता-पता दें तो अति उत्तम!

    ReplyDelete
  6. @अनूप शुक्ल !
    यह हर किसी को नहीं बताया जा सकता , जब कोई गुरु दक्षिणा देगा तभी कान में नंबर बताया जायेगा वही गुरु दीक्षा होगी मगर चेला सुपात्र होना चाहिए ! मगर गुरुवर आप इस छोटी क्लास में कैसे ??

    ReplyDelete
  7. आप गुर सिखा रहे हैं या यह कोई ललित रचना है। मुझे तो इस में व्यंग्य जैसा आनंद आया।

    ReplyDelete
  8. बढ़िया जुगाड बतलाया गुरु

    ReplyDelete
  9. जय गुरुदेव!! चरण कमल कहाँ छुपाये हो.. :)

    ReplyDelete
  10. आप लोगो को इस तरह मत उकसाय....ऐसी समझदारी की बातें यहाँ के ब्लोगर बिल्कुल नही जानते...:))

    ReplyDelete
  11. अरे पहले क्यो नही बताया यह गुर...
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  12. यहाँ तो ज्ञान की धारा बह रही है...हम भी एक आध अंजुल भर लेते हैं :-)

    ReplyDelete
  13. धन्य हुये इस गुरु गंभीर ज्ञान को पाकर. जरा आपके चरण कमल इधर खिसकाईये तो उनका आचमन करलें.

    रामराम.

    ReplyDelete
  14. सटीक गुर
    सत्य वचन

    ReplyDelete
  15. गाली सुनबाने का अच्छा सलाह.... धन्यवाद..

    ReplyDelete
  16. सतीश जी नमस्कार ,
    अगले अंक का इन्तेज़ार रहेगा .

    ReplyDelete
  17. भाई पोस्ट का शीर्षक है:-
    "आइये सफल ब्लागर बनने के कुछ गुर आपको भी सिखाएं !"

    फिर पोस्ट शुरू होती है..."सबसे पहले अपना मूल्य समझो और मान लो कि तुम सबसे अच्छे ब्लागर हो..."

    जिसने यह मान लिया कि वह सबसे अच्छा ब्लागर है, तो उसे सफल होने की ज़रूरत ही कहां बची क्योंकि अच्छे लोग सफलता/असफलता के पचड़े में ही कहां पड़ते हैं...ये आपकी कैया माया है प्रभो (!)
    :-))

    ReplyDelete
  18. वैसे इस तरह के गुर बताने वाले पोस्ट पर भी खूब टिपन्नी और पाठक मिल जाते हैं ! बुरा ना मानो होली है !

    ReplyDelete
  19. @विप्लव,
    यह जान कर अच्छा लगा कि आपको पोस्ट सबसे अधिक समझ आयी ! भविष्य के लिए शुभकामनायें !!

    ReplyDelete
  20. वाह वाह नुस्खा तो पते का बताया। आपको सप्रिवार होली की बधाई

    ReplyDelete
  21. अजी , आप तो अकदम सफल ब्लॉगर बन ही गए। हा .....हा......हा......हा..........हा...होली है ....बुरा न मानो होली है .....

    ReplyDelete
  22. सतीश भाई,
    एक-दो फंडे रह गए थे, वो आज मैंने अपनी पोस्ट....कैसे ब्लॉगर हो आप, PSPO भी नहीं जानते...में डाल दिए हैं...पढ़िएगा ज़रूर...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  23. बढियां है असलाम वालेकुम

    ReplyDelete
  24. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  25. सर सारे नोट कर लिए हैं ..अरे हमने नहीं सर ...सारे ....सफ़ल ब्लोग्गर्स ने ..हा हा हा ...:-) :) :) :)
    अजय कुमार झा

    ReplyDelete
  26. हा..हा..हा..हा..हा..आपके 29 कमेंट्स देखकर मुझे तो जलन होने लगी है... अब मैं भी आपके बताए नक्शे-कदम पर चलने की कोशिश करूंगा... गुरु से कुछ तो फायदा हो.. वैसे कमेंट्स देने में लोग मेरे ब्लॉग पर भी कंजूसी कर जाते हैं...


    होली की ढेर सारी शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  27. ...क्या बात है बहुत खतरनाक नुस्खे सिखाये जा रहे हैं ....देख के सतीश जी कहीं ऎसा न हो जाये कि आप चेलों से घिरे रहें और अपने ही ब्लाग पर लिखने का समय आपके पास न रहे ...फ़िर भी एक अच्छे गुरु बनने की ओर अग्रसर हो,शुभकामनाएं!!!

    ReplyDelete
  28. आपको होली पर्व की घणी रामराम.

    रामराम

    ReplyDelete
  29. ii raha 32 waan comment aur aapke liye ek post kal ke liye taiyaar kar lete hain ..ab kaa karein ...ham to blogger bhi nahi ban paaye hain abhi tak...safal bolgger ki prajaati mein to entry bahute peroblem se milegi...
    abhi tak to homo sepian hi the baba...to kal taiyaar rahiyegaa...aur maaf kar dijiyega guru dev...ek kahawat agar jo charitarth ho jaaye to...
    uuuu kaa kahte hain ....miyaan ki jooti miyaan ke sar waali....haan nahi to ..!! :):)

    ReplyDelete
  30. Humne to ye mantra kanthasth kar liye hain...
    "Happy holi !"
    :)

    ReplyDelete
  31. आप बहुत खुश हो रहे होंगे की आपने कोई नई बात बताई है ... अरे भैया ये पब्लिक है सब जानती है पब्लिक है ... होली की शुभकामनायें ।

    ReplyDelete
  32. bahut badhiya.M.F.Hussain ki aatam katha se aansh liye hain kya.

    ReplyDelete

एक निवेदन !
आपके दिए गए कमेंट्स बेहद महत्वपूर्ण हो सकते हैं, कई बार पोस्ट से बेहतर जागरूक पाठकों के कमेंट्स लगते हैं,प्रतिक्रिया देते समय कृपया ध्यान रखें कि जो आप लिख रहे हैं, उसमें बेहद शक्ति होती है,लोग अपनी अपनी श्रद्धा अनुसार पढेंगे, और तदनुसार आचरण भी कर सकते हैं , अतः आवश्यकता है कि आप नाज़ुक विषयों पर, प्रतिक्रिया देते समय, लेखन को पढ़ अवश्य लें और आपकी प्रतिक्रिया समाज व देश के लिए ईमानदार हो, यही आशा है !