Wednesday, November 12, 2008

प्यार करना सीखें - गूफी से !

  • मुझे अब यह याद भी नही कि मेरी माँ कौन थी और उसका दूध कैसा था, जब से आँख खुली, अम्मा के हाथ से ही खाना मिलता रहा है, और अप्पा के पैरों में बैठना अच्छा लगता है !
  • मैं एक पल के लिए भी आपको अपनी आंख से ओझल नही होने देना चाहता, आपसे थोडी भी दूरी मेरे लिए बहुत दर्दनाक है इसीलिये मैं आपके साथ साथ ही चलता हूँ !

  • आपकी घर से दूर भी हों तब भी मुझे पता चल जाता है कि आपके आने का समय आ गया है !उस समय मैं बहुत खुश होता हूँ ! जब मेरे साथ खेलने का समय देते हो मैं अपने को धन्य मानता हूँ !

  • मुझे मालूम है कि मेरी उम्र दस बारह साल ही है, आपसे बिछुड़ने की कल्पना मेरे लिए बेहद दर्दनाक होगी !

  • आप मेरी बात नही समझ पाते मगर मैं आपकी हर इच्छा समझने का प्रयत्न करता हूँ, कई बार मुझे समझने में थोड़ा समय लगता है हो सके तो थोड़ा समय दिया करें !-आप मुझ पर विश्वास रखें मैं आपका जानबूझ कर कोई नुक्सान नहीं करना चाहता

  • आप मुझसे अधिक देर तक नाराज नहीं रहा करिए, मेरे स्वास्थ्य के लिए यह बहुत आवश्यक है !गुस्से में, सज़ा के लिए, मुझे बंद न करें ! आपके पास आपके मित्र,अन्य काम, और मन बहलाने के बहुत तरीके हैं मगर मेरे पास सिर्फ़ आप हैं !

  • चाहे मैं आपकी बात न भी समझ पाऊं तब भी आप मुझसे बात किया करें, मैं आपकी आवाज़ पहचानता हूँ और इसे सुनना मुझे अच्छा लगता है !

  • आप विश्वास करें आपका प्यार मुझे मरते दम तक याद रहेगा !

  • जब भी आप मुझे मारते हैं और चोट पंहुचाते हैं, याद रखें मैं आपको अपने तेज दांतों एवं नाखूनों से अधिक चोट पहुँचा सकता हूँ मगर मैं अपने गुस्से पर आप से अधिक काबू रखता हूँ और ऐसा कभी नही कर सकता क्योंकि मैं आप से बहुत प्यार करता हूँ !

  • मेरे सुस्त या आपकी बात न मानने पर आप मुझे सज़ा देते हो, मगर आपने कभी नही सोचा कि सही खाना या अधिक देर धूप में रहने के कारण मैं बीमार हूँ ! दसियों बार बीमार होने पर भी आपको कभी महसूस भी नही होने दिया जबकि आपकी हर बीमारी का मुझे पता रहता है और मुझे उस दिन खाना तक अच्छा नही लगता !

  • सिर्फ़ एक प्रार्थना है, बूढे होने पर मुझसे चिढ़ना नही, उस समय मुझे आपके प्यार की अधिक जरूरत होगी , आप भी एक दिन बूढे होंगे !

  • मेरे जीवन के आखिरी दिनों में मेरे साथ जरूर देना , उस समय यह नही कहना कि मैं इसके साथ नही रह सकता , पूरे जीवन मैं आपके साथ साये की तरह रहा, आखिरी समय मुझे आपका प्यार चाहिए !