Friday, August 6, 2010

विलक्षण लेखन प्रतिभा के धनी खुशदीप सहगल - सतीश सक्सेना

 अगर आपको खुशियों का चरम आनंद, अपने पिता के साथ लेते, एक २५ वर्षीय बच्चे को महसूस करना हो तो खुशदीप सहगल की लिखी यह लघु कथा अवश्य पढ़ें ! यह मेरे जीवन में पढी गयी सबसे सुन्दर और जीवंत घटना है  ! लेखनी और विलक्षण प्रतिभा के धनी खुशदीप जी ने इसे जीवंत बना दिया ....

http://deshnama.blogspot.com/2010/04/blog-post_09.html 


ब्लाग जगत में लिखे गए लेखों में से, अगर सबसे अधिक संग्रहणीय और उदाहरण देने योग्य वाकयात  , देखने हैं तो देशनामा शायद अग्रणीय ब्लाग्स में से एक अवश्य होगा ! जितनी सरलता और हँसते हुए खुशदीप लिखते हैं शायद ही कोई  उन जैसा होगा ! 
अतुलनीय प्रतिभा के धनी खुशदीप सहगल  जी टीवी में  वरिष्ठ प्रोडयूसर है  !